अभी लोकसभा 2024 में लगभग 8 महीने का समय है, लेकिन अभी से विपक्षी दलों की एकता की पहली बैठक पटना में होने के बाद चौकन्नी हुई भाजपा ने भी अपने बडे़ सहयोगी दलों से लेकर छोटे -छोटे दलों को एनडीए से जोड़ना शुरू कर दिया है। जिस17- 18 जुलाई को विपक्षी दलों की दूसरी बैठक होनी है उसी दिन 18 जुलाई को एनडीए ने लगभग 19- 20 दलों को न्योता देकर बैठक के लिए बुलाया है ।बीजेपी राहुल गांधी की जनता में तेजी से बढती स्वीकार्यता और उनकी विश्वसनीयता तथा कर्नाटक और हिमांचल में सत्ता गंवाने से भी अब कांग्रेस को हल्के में लेने की गफलत नहीं पाल रही है। इसीलिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों में हुए बैठक और तालमेल का जबाब देने के लिए भाजपा ने भी अपने सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है अबतक जिन दलों को 18 जुलाई की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है वे हैं बिहार से हम के जीतन राम मांझी,आर एल जेडी के उपेंद्र कुशवाहा, लोक जन शक्ति के चिराग पासवान, यूपी से निषाद पार्टी के संजय निषाद, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, सुहेल देव समाज पार्टी से ओम प्रकाश कुशवाहा, हरियाणा से जेजेपी के चौटाला, आंध्र प्रदेश से जनसेना से पवन कल्याण को , तमिलनाडु से ए आई एम डी एम के, तमिल मनीला कांग्रेस, इंडिया मक्कल कलवी मुनेत्र कड़गम, झारखंड से आजसू, , पूर्वोत्तर राज्यों से एनसीपी के कोनराड सगमा, नागालैंड की एनडीपीपी, सिक्किम की एस के एफ जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट, आसाम से असम गण परिषद, महाराष्ट्र से शिवसेना(शिंदे गुट), एनसीपी( अजीत पवार गुट),पंजाब से शिरोमणि अकाली दल(संयुक्त) के सुखदेव सिंह ढींढसा आमंत्रित हैं इसी प्रकार विपक्षी दलों की 15 दलों।की हुई बैठक के अलावा भी कांग्रेस ने अपनी तरफ से आठ अन्य दलों को बैठक में आमंत्रित किया है वे हैं- तमिलनाडु की मरूम लार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, कोंगुदेशा मक्कल काची(केडीएमके), विदुथलाई चिरूथिगल काची(वीसीके), पश्चिम बंगाल से रिगोल्यूसनरी सोशलिस्ट पार्टी( आर एसपी) , आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक तथा केरला की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, (IumL), केरल कांग्रेस जोसफ और केरल कांग्रेस मणि को आमंत्रित किया गया है। अब इस लिहाज से 18 जुलाई दिन मंगलवार का दिन भारतीय राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। सम्पादकीय-News 51.in