Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगत17 वर्षीय भारतीय शैफाली वर्मा टी- 20 महिला क्रिकेट की विश्व...

17 वर्षीय भारतीय शैफाली वर्मा टी- 20 महिला क्रिकेट की विश्व की नम्बर वन क्रिकेटर बनी

आई. सी. सी. द्वारा जारी विश्व में महिला क्रिकेट में क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारत की 17 वर्षीय ओपनर और नयी सनसनी शैफाली वर्मा को नम्बर 1 रैंकिंग मिली है ।आईसीसी के बयान के अनुसार शैफाली वर्मा ने आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ते हुए नम्बर 1 की पोजीशन हासिल की ।इधर दूसरे टी 20 में राजेश्वरी गायकवाड़ की शानदार गेंदबाजी ( 9रन पर 3 विकेट) की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका को 20 ओवर में 112 रन ही बनाने दिया और फिर भारतीय महिला टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बना कर मैच जीत लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। भारतीय पुरुष टीम ने भी इंग्लैंड को एक दिवसीय मैचों की सिरीज का पहला मैच 66 रन से जीत लिया। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाये। जबाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251रन ही बना पाई। पहली बार खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments