वैसे तो 2026 का मिनी आक्सन सभी टीम के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन मुम्बई इंडियंस के पास मात्र 2.75 करोंड पर्स में बचा है और उसकी टीम पूर्ण तया पहले से ही संतुलित है, बुमराह, हार्दिक, सूर्य कुमार, रोहित शर्मा,रियान रिकल्टन,बिल बोल्ट और मिशेल सेंटेनर जैसे खिलाड़ियों के रहते वह एक भारतीय स्पिनर और एक भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर अपनी टीम को और सुदृढ करना चाहेगी। दूसरी टीम पंजाब किंग्स की है जिसके पर्स में 11.5 शेष बचे हैं श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, यजुर्वेद चहल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोईनिस, प्रभुसिमरन जीत सिंह, नेहाल बढेरा,हरप्रीत बराड, येनसेन, यश ठाकुर, जोश इंग्लिश और लौकी फर्ग्यूसन जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं, वह बल्लेबाजी मजबूत करना चाहेंगे , पिछली बार श्रेयस अय्यर के आउट होने के कारण टीम हार गई थी, इसलिए कम से कम दो अच्छे बल्लेबाज और एक स्पिनर आलराउंडर की तलाश पंजाब किंग्स को रहेगी। तीसरी टीम गुजरात टाइटेंस है, जिसके पर्स में 12.9 करोंड बचे हैं शुभमन गिल, सांई सुदर्शन,तेवतिया, राशिद खान,महिपाल लोमरोव, दसून शनाका,वाशिंग्टन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं टीम में स्पिनर अच्छे हैं मोहम्मद सिराज और रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं, गिल और जोंस बटलर जैसे ओपनर हैं मध्य क्रम में दो अच्छे बल्लेबाज की गुजरात टीम को जरूरत है और अपने बचे पैसे का उपयोग मध्य क्रम बल्लेबाजी पर करेंगे । राजस्थान रायल्स ने संजू सैमसन को ट्रेडडील में देकर रविंद्र जडेजा और सैम कुर्रन को लिया है राजस्थान रायल्स के पर्स में 16.05 करोंड बचा है और उनका स्क्वाड इस तरह है रियान पराग (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल,शिमरन हैट मायर,संदीप शर्मा,जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा,आकाश जायसवाल, वैभव सूर्य वंशी,शुभम दूबे, तुषार देश पांडे,कुमार कार्तिकेय, नितिश राणा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन अच्छे स्पिनर की कमी टीम की जरूरत है और मध्य क्रम में एक अच्छे बल्लेबाज की भी जरूरत है, तो टीम रविंद्र जडेजा के अलावा एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरुरत है रायल चैलेंजर्स बैगलेरू की टीम के पर्स में16.4 करोंड है वैसे तो टीम बहुत ही मजबूत और बैलेंस्ड है उस टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान),फिल साल्ट, जितेश शर्मा,देव दत्त पडिक्कल, टिम डेविड, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयस शर्मा जेस हेजलवुड जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन टीम को आलराउंडर की कमी खलती है और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम औरभ टीम दो आलराउंडर कीतलाश में है दिल्ली कैपिटल के पर्स में 21.8करोड हैं टीम स्क्वाड इस प्रकार है के.एल. राहुल, मिशेल स्टार्क,मैककर्ग, नटराजन, यआशुतोष दूबे,मोहित शर्मा,मुकेश कुमार, करूण नायर, समीर रिजवी जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आती हैटीम को दो बेहतरीन मध्य क्रम बल्लेबाज की जरूरत है।दरअसल जिन चार टीम को सबसे ज्यादा अपनी टीम की शाख बचानी है वह कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में(64.3 ) करोंड, चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में(43.4)करोंड,सन राइजर्स हैदराबाद जिनके पर्स में25.5करोंड बचा है साथ ही लखनऊ सुपर जांइंट्स के पर्स में(22.95)करोंड है इन्ही चार टीम को अपनी शाख और टीम को मज़बूत करना जरूरी है लखनऊ की टीम स्क्वाड में ऋषभ पंत,मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, एडन मार्करम, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, आवेश खान आदि, लेकिन इस टीम को एक अच्छे स्पिनर और दो मध्य क्रम बल्लेबाज की जरूरत है अब जिन 6 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2करोंड से अधिक है उनमें कैमरन ग्रीन और भारत के वेंकटेश अय्यर को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ,कोलकता नाइट राइडर्स और हैदराबाद की टीम के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा खासकर कैमरन ग्रीन को लेकर रिकार्ड धनराशि तक बोली लगेगी और नया रिकार्ड ऋषभ पंत का भी टूट सकता है वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन और रवि विश्नोई पर काफी पैसा लगेगा, रचित रविंद्र,डेरिल मिशेल पर भी अच्छा लगेगा। पृथ्वी शा को चेन्नई खरीद सकती है -सम्पादकीय-News51.in
