Monday, December 23, 2024
होमऐतिहासिक144 वर्ष के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई देश...

144 वर्ष के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई देश टेस्ट क्रिकेट का विश्व चैम्पियन बनेगा

साउथैम्प्टन (इंग्लैंड) 18 जून- आज से प्रारम्भ होने वाला टेस्ट क्रिकेट का विश्व चैम्पियन फाइनल भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अन्तिम समय तक आईसीसी टेस्ट रेटिंग में भी काफी क्लोज फाइट में थे इंग्लैंड का न्यूज़ीलैण्ड से दो टेस्ट मैच की सीरीज प्रारम्भ होने तक भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट क्रिकेट रेटिंग में न्यूज़ीलैण्ड से थोड़ा आगे था लेकिन दो मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को 1-0से हराकर 123 आईसीसी टेस्ट रेटिंग लेकर भारत (121) से दो अंको से आगे हो गया है ।भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियम्सन हैं और दोनों कप्तानों ने अब तक, चाहे टी- 20 विश्व कप हो या एक दिवसीय विश्व कप हो या चैम्पियंस ट्राफी हो, नहीं जीता है जब कि दोनों सफल कप्तान हैं। भारतीय टीम बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभपंत, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा पर निर्भर रहेगी तो न्यूज़ीलैण्ड केन विलियम्सन, डेवोन कोनवे, टाम लाथम और रास टेलर पर आश्रित रहेगी। इसी प्रकार बालिंग में भारत के इशांत शर्मा, शमी और बुमराह की तेज गेंदबाजी पर आश्रित रहेगी तो स्पिन गेंद का जिम्मा अश्विन और जडेजा सम्भालेंगे और न्यूज़ीलैण्ड अपने तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, नील बैगनर और जैमिसन पर ही विश्वास करेगी। एजेस बाउल की पिच के बारे में क्रिकेट विशेषज्ञों का विचार है कि शुरू के दो-तीन दिन तेज गेंदबाजों और बाद में थोड़ी स्पिनर को मदद देगी, सम्भवतः इसी लिए न्यूज़ीलैण्ड भी एक स्पिनर एजाज पटेल को भी खिला सकती है भारतीय समय के अनुसार 3.30 बजे दोपहर से मैच शुरू होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments