Wednesday, October 9, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़12वीं शिवपूजन सिह हाकी प्रतियोगिता का आयोजन

12वीं शिवपूजन सिह हाकी प्रतियोगिता का आयोजन

लालगंज (आजमगढ) -2फरवरी- शिवपूजन सिह हाकी विकास समिति दरिया पुर के तत्वावधान में 12वीं पांच दिवसीय राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के आयोजन के तीसरे दिन कूबा महाविद्यालय मेहनाजपुर में समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्नातक वाराणसी के एम. एल. सी. श्री केदारनाथ सिंह ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि टूटी परम्पराओं को जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति लोगों की जागरुकता व रूचि बढाने के उद्देश्य से शिवपूजन सिह हाकी समिति के अध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह ने अपने पिता की स्मृति में 12 वर्षों से हाकी प्रतियोगिता कराकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है हाकी खिलाड़ियों का सम्मान राष्ट्रीय व अन्तराष्टरीय स्तर से विजय प्राप्त करके गौरव हासिल किया है प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सी सुविधाएं दी है। रवींद्र प्रताप सिंह ने विदेश में रहकर भी गाँव के प्रति इनका लगाव व इनकी संवेदनशीलता देखने को मिलती है शिवपूजन सिह हाकी विकास समिति के अध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के और गांव के लोगों का अभूतपूर्व सहयोग रहता है मैं यहाँ उपस्थित सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ। कार्यक्रम का संचालन श्री लल्ले मिश्र एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापक संजय सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, डाक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षक शिवपूजन सिह, महेन्द्र सिंह मौधा, उपेंद्र सिंह, संतोष सूर्य वंशी, भूपेंदर सिंह, अमरकांत सिंह, नन्द कुमार यादव, धनंजय तिवारी, पत्रकार सरवन कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान विवेक ऐकेडमी और इलाहाबाद के बीच का मैच 5-0,शिखडी और सैफ ई के बीच का मैच 1-0और एकलव्य हाकी मुजफ्फरपुर व रामपुर हास्टल के बीच का मैच 2-1 से हार-जीत के साथ खेला गया। पत्रकार – श्रवण कुमार, न्यूज 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments