टी- 20 का विश्व कप 2022 में भारत की इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार और रोहित शर्मा का खुद का काफी समय से निराशा जनक प्रदर्शन ने उनकी कप्तानी पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है जिसने भी 2021 का आईपीएल देखा था और गुजरात टाइटेंस टीम की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या को देखा था सभी उनकी कप्तानी के कायल हो गए थे। और सभी को उनमें धोनी जैसी कप्तानी की पूरी झलक दिखाई दी थी और आगे बढ कर कप्तानी करने की ललक भी दिखी। पहली बार उतरी गुजरात टाइटेंस चैंपियन भी बनी थीं। अब टी- 20 का विश्व कप हारने के बाद न्यूज़ीलैण्ड दौरे के लिए टी- 20 का कप्तान हार्दिक पांड्या को बना कर भारतीय बोर्ड ने बहुत ही सही कदम उठाया है क्या ही अच्छा होता उन्हें एक दिवसीय मैचों में भी कप्तानी हार्दिक पांड्या को दे दी जाती। केवल टेस्ट टीम के लिए किसी अन्य को कप्तान बनाया जाना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होता।