यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अब कैबिनेट मंत्री बनाये जा चुके हैं उनके स्थान पर यूपी का नया अध्यक्ष बनाया जाना है उसके लिए अभी से नेताओं ने अपने स्तर से जोर आजमाइश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सबसे बड़ा नाम डा. दिनेश शर्मा का है क्योंकि उन्हें मंत्री मंडल में नहीं लिया गया है कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें संगठन में बड़ा पद दिया जा सकता है इसके अलावा सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन,लक्ष्मीकांत वाजपेई , श्री कांत शर्मा और नीलकंठ तिवारी का नाम भी हाई कमान के दिमाग में चल रहा है इसके अलावा किसी पिछड़े वर्ग के नेता पर भी नजर दौड़ाई जा रही है।