सगडी(आजमगढ)- आज सगडी तहसील स्थित ग्राम अमुवारी नारायण पुर गांव के महात्मा हरिहर दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमुवारी नारायण पुर के प्रांगण मे बसपा नेता और विद्यालय के प्रबंधक श्री सन्तोष सिंह”टीपू ” ने विद्यार्थीयो को ड्रेस वितरित किया ।ड्रेस पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे ।इस अवसर पर बसपा नेता सन्तोष सिंह”टीपू “ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है मै इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हू ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यो के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधाकर सिंह व शिक्षक गण श्री आशुतोष सिंह, धनंजय सिंह, प्रीतम सिंह, शेषनाथ राम,सुबास यादव, नागेंद्र यादव(विधायक प्रतिनिधि, सगडी),संजय सिंह आदि गण मान्य उपस्थित थे ।
——रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in