मेहनगर(आजमगढ)-मेहनगर थाना क्षेत्र के खरग पुर गांव मे सुबह-सुबह टहलने निकली थी घर से कुछ ही दूरी पर बाईक सवार दो बदमाशो ने छींटाकशी की जिसका विरोध उक्त युवती ने किया जिसपर बदमाशो ने उक्त युवती पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए ।गाँव वाले और परिवार के लोग तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उसे वाराणसी रिफर कर दिया गया है युवती ने इसी साल शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी ।उक्त 23 वर्षीय युवती के पिता अनिल सिंह है ।पुलिस प्रकरण की जांच विभिन्न पहलुओ पर की जा रही है।