Monday, December 30, 2024
होमखेल जगतसुपर ओवर में बैंगलेरु की टीम ने मुंबई को हराया। दोनों टीमों...

सुपर ओवर में बैंगलेरु की टीम ने मुंबई को हराया। दोनों टीमों ने 201रन बनाए थे

आज बैंगलेरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच के 52 रन (35) ,पडिक्कल के 54(40),विराट कोहली 3(11), डिविलियर्स 55(24), रन नाबाद शिवम 27(10) रन नाबाद की मदद से 201 रन बनाये। जीत के लिए 202 बनाने उतरी मुम्बई की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ा गई। कप्तान रोहित शर्मा 8रन, डिकाक 14 रन, सूर्य कुमार यादव ने 0 , हार्दिक पांड्या ने 15 रन बनाये। उसके बाद केरन पोलार्ड के आने के बाद रन बनने शुरू हुआ पहले से जमे ईशान किशन ने तेजी से रन बनाये 19वें ओवर में 99 रन (56)रन बना कर आउट हो गए। केरन पोलार्ड ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री के पास कैच आउट हो गए। उन्होंने 60 रन 24 बाल पर बनाया। दोनों टीमों के 201 रन बनने से सुपर ओवर में रोहित शर्मा स्वयंम न उतर कर हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड को उतारा। मुम्बई की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन ही बना पाई जबाव में डिविलियर्स के 6 और कोहली के 5 रन की बदौलत बैंगलेरु की टीम ने जीत हासिल कर ली। ईशान किशन “मैन आफ द मैच ” घोषित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments