Tuesday, March 11, 2025
होमराज्यउत्तर प्रदेशसावन का आखिरी सोमवार आज, शिवालयो और मन्दिरो मे भक्तो की भारी...

सावन का आखिरी सोमवार आज, शिवालयो और मन्दिरो मे भक्तो की भारी भीड

वाराणसी -आज सावन का आखिरी सोमवार है ।पूरे देश भर मे शिवालयो और मन्दिरो मे भक्तो की भारी भीड़ भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए मन्दिरो मे लाईन लगाए हुए है ।वाराणसी मे धार्मिक नगरी होने के कारण सभी शिवालयो और मन्दिरो मे भक्तो की भारी भीड़ सुबह से ही लगी हुई है ।आजमगढ जनपद के ब्रम्ह स्थान पर भंवर नाथ बाबा के दर्शन करने के लिए भंवरनाथ मन्दिर पर सुबह से ही पहुंच कर लोग पूजा अर्चना तथा बाबा का जलाभिषेक कर रहे है ।लखनऊ के मनकामेशवर मन्दिर पर भी भक्तो की भारी भीड़ सुबह से ही पूजा अर्चना और जलाभिषेक कर रहे है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments