Saturday, December 21, 2024
होमसरकारी नीतियासमुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा पर प्रशिक्षण

समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा पर प्रशिक्षण

फूलपुर(आजमगढ)-आज समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा पर आधारित ब्लाक फूलपुर सभागार पर स्वच्छता ग्रहियो का एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित हुआ ।स्वच्छता ग्रहियो को एक दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मंडलीय समन्वयक एवम स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राजू पटेल ने स्वच्छता के बारे मे बताते हुए कहा कि खुले शौच के कारण जलजनित रोग कालरा, टाईफाइड,पोलियो, कुपोषण, आनुवांशिकी आदि घातक विभिन्न बीमारीया पैदा होती है ।उन्होंने बताया कि एक ग्राम मल मे 10लाख विषाणु होते है।यह विषाणु हर जगह मौजूद रहते है परन्तु दिखाई नही देते है।विषाणु से रोक थाम का मात्र उपाय शौचालय का प्रयोग है शौचालय घर मे न होने पर महिलाओ के खुले मे शौच करने जाने से छेड़खानी, हत्या, बलात्कार आदि की घटनाए होती है ।शौचालय घर मे होने के कारण बुजुर्गो, महिलाओ, बीमार लोगो को सुविधा रहती है ।सहायक विकास पंचायत राज अधिकारी श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी स्वच्छता ग्राही स्वामित्व वाले गांव मे जाकर लाभार्थीयो को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करे । इस अवसर पर एडीओ आई एसबी प्रमोद कुमार यादव, खण्ड प्रेरक श्रवण कुमार, यूनिसेफ के गोविंद जी,ममता श्रीवास्तव, अनूप मौर्या संदेश, सांत्वना, वन्दना, दीनानाथ कश्यप, किरन यादव, नीरज आदि गण मान्य उपस्थित थे ।
—श्रवण कुमार, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments