Sunday, September 8, 2024
होमखेल जगतसमाचार संक्षेप में

समाचार संक्षेप में

1- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस के नेता अभिजीत मुखर्जी आज ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। 2-बलिया में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी और उनके सैकड़ों समर्थकों पर उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज किया गया है। यह केस उपेंद्र तिवारी के भतीजे अश्वनी तिवारी ने दर्ज कराया है। बता दें कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र हैं। 3- ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक और नेतृत्व भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह होंगे। टोक्यो ओलम्पिक 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और 8 अगस्त को समापन होगा। आई ओ ए ने इस सम्बन्ध में खेलों की आयोजन समिति को अवगत करा दियाहै4- उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पद पर चुनाव कराये जाएंगे। 8जुलाई को नामांकन होगा। 5- टूल किट् मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा किहम संविधान के अनुच्छेद32 के तहत इस केस पर सुनवाई नहीं कर सकते हैं जिसमें कथित टूल किट पर जांच हेतु याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि किसी को टूल किट पसंद नहीं है तो वह उसे नजर अंदाज कर सकता है इसके बाद याचिका कर्ता ने याचिका वापस ले लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments