1- आज राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था भाजपा सरकार के नासमझी भरे फैसलों जीएसटी और नोटबंदी के कारण एकदम चौपट हो गई है । 2- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम एस कृष्णा के दामाद और कैफे काफी डे किंग वीजी सिद्धार्थ, जो सोमवार से लापता थे आज सुबह उनका शव मंगलेरु के नेत्रावती नदी से बरामद हुआ है इस पर कर्नाटक कांग्रेस ने इन्कम टैक्स के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि इन्कम टैक्स अधिकारियों के प्रताणना से त्रस्त होकर आत्महत्या की है। 3- संडेसारा ग्रुप घोटाला मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के दामाद से ईडी ने पूछताछ की है। 4- आज भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन का आखिरी दिन था। कोच के लिए राबिन सिंह और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों ने आवेदन किया है। 5- ऐआईएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी ने कल राज्य सभा से तीन तलाक बिल पर वोटिंग के समय जानबूझ कर वाक आउट कर सरकार को फायदा पहुंचाने वाले दलों को आडे हाथ लेते हुए कहा है कि उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं के साथ धोखा किया है आगे उन्होंने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही है उधर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर बिना पूर्व सूचना दिए धोखा दे कर बिल पास करा लिया है और व्हीप तक जारी करने का समय नही मिला। 6- आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम को गलत पते के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में जौहर यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उनकी जमानत भी हो गई पुलिस के अनुसार उनकी गिरफ्तारी पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में की गई थी। 7- आज संसद में सरकार ने जम्मू कश्मीर में गरीब सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास कर दिया अब जम्मू कश्मीर के गरीब सवर्णो को 10प्रतिशत आरक्षण का लाभ नौकरीयों में मिलेगा। 8- दिल्ली में अब बिजली का बिल सस्ता होगा। कल से दिल्ली सरकार ने बिजली के फिक्सचार्ज में कटौती का एलान किया है। 9- लोक सभा में राहुल गांधी की सीट दूसरी पंक्ति में सोनियां गांधी और अधीर रंजन के बगल में एलाट की गई है।