1 – भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे पृथ्वी शा पर डोपिंग का आरोप लगने के बाद डोपिंग जांच पाजिटिव पाए जाने के बाद उनके खेलने पर 8 माह की पाबंदी लगा दी गई है। 2- राजस्थान विधानसभा में आज किसी भी प्रकार की माब लिंचिग को रोकने के लिए दोषियों के खिलाफ कडा कानून बनाने का विधेयक पारित किया। इसमें उकसाने वालों के खिलाफ भी सजा का प्रावधान किया गया है।