Friday, December 27, 2024
होमखबरे 18+समाचार संक्षेप में

समाचार संक्षेप में

1-महेद्र सिंह धोनी ,लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) की पोस्टिंग कश्मीर में 31 जुलाई से 15 अगस्त तक 106,टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) में लगाई गई है जहाँ वे गश्त लगाने और गार्ड की डयूटी में लगाया गया है। 2- मुम्बई के एन सी पी अध्यक्ष सचिन अहिर आज शिवसेना में शामिल हो गए। जिससे एन सी पी को करारा झटका लगा है एन सीपी ने अब तक पार्टी प्रवक्ता रहे नबाब मलिक को मुम्बई का नया अध्यक्ष बनाया है। 3- आज लोकसभा में सपा सांसद आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठी रमादेवी के खिलाफ आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग किया जिसपर रमादेवी तथा अन्य सभी सांसदों ने (सपा को छोड़कर) आजम खान से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत कहा है तो वह इस्तीफा दे देंगे और यह कहते हुए संसद से वाक आउट कर दिया उनके साथ सपा के सभी सांसद संसद से बाहर चले गए। 4- आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान सांसद ओबेदुल्ला ओबैसी ने कहा कि इस्लाम मे शादी जन्म -जन्म का साथ नही होता। बल्कि यह एक कांट्रैक्ट होता है। 5- आज लंदन में नीरव मोदी की जमानत याचिका फिर खारिज हो गई अब उन्हें 22 तक जेल में ही रहना होगा। 6- कम्प्यूटर बाबा ने दावा किया है कि 4 भाजपा विधायक अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुख्य मंत्री कमलनाथ जब भी कहेंगे उनके सामने उन्हें पेश कर दूंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments