गाजियाबाद (4 जुलाई) – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने आज गाजियाबाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा *”हिन्दुस्तानी प्रथम हिन्दुस्तान प्रथम” विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक है, इस्लाम खतरे में होने के भय चक्र में नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है आर एस एस प्रमुख ने लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट -पीट कर मार डालने) की घटना को उन्होंने गलत बताया और कहा ऐसे लोग हिंदुत्व विरोधी हैं लोकतंत्र में हिंदू मुस्लिम का प्रभुत्व नहीं हो सकता लेकिन साथ ही यह भी कहा कि क ई लोगों को ऐसे मुकदमों में गलत फंसाया गया है। हिंदू -मुस्लिम संघर्ष रोकने का एकमात्र उपाय है संवाद। उन्होंने कहा कि यह सिद्ध हो गया है कि हम चालीस हजार वर्षों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं हिंदू मुसलमान दो समूह नहीं है पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में अंतर नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने डाक्टर ख्वाजा इफ्तेखार अहमद की लिखित पुस्तक ” द मिटिंग्स आफ माइंड्स : ए ब्रिजिंग इनिसिएटिव” नामक पुस्तक का विमोचन किया।