न ई दिल्ली -आज संसद में सपा सांसद आजम खां ने सभापति रमादेवी के विरुद्ध आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में माफी मांग ली उन्होंने कहा कि मैं पहले भी रमादेवी को बहन कहता था आज भी मेरी बहन हैं अगर मेरी किसी बात से उन्हें दुख है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। पिछले कई दिनों से उनसे माफी मांगने की मांग चल रही थी।