Friday, April 25, 2025
होमखेल जगतसच कहें तो बिना डरे धोनी को बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को...

सच कहें तो बिना डरे धोनी को बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए, क्योंकि अब वैसे भी चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल 2025 के अंतिम चार में पहुँचने से रहा ,अलबत्ता अगले साल के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आ जायेंगे, जो भविष्य में चेन्नई के लिये कई साल चमकेंगे

इस वर्ष 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बुरा साल रहा, जहां वह पांच में से चार हार चुका है और मात्र एक मैच मुम्बई इंडियन के खिलाफ जीत पाया है और प्वाइंट टेबल पर नौवें स्थान पर है जहां अन्य सभी टीमें नये-नये खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं उनमें से कई अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीम को जीता रहे हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपने उन्ही 12-13 खिलाड़ियों को ही घुमा-फिरा कर आजमा रहे हैं, नतीजा वही हार पर हार। मैने चेन्नई सुपर किंग्स के पूरे टीम स्क्वाड को देखा,तो हैरान रह गया, एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं, यकीन मानिये अगर धोनी अपने पुराने फार्मूले पर लौट आयें तो टीम फिर से जीत के रास्ते पर लौट सकती है। धोनी के अलावा रचित रविंद्र, डेवेन कान्वे,शिवम दूबे,रवींद्र जडेजा,शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, बंश बेदी,अंशुल कम्बोज, जैमी ओवर्टन और मुकेश चौधरी को अंतिम 11 में खिलाना चाहिए। इससे रचित रविंद्र, डेवेन कान्वे, शिवम दूबे,धोनी और रवींद्र जडेजा के रूप में 5 विशुद्ध बल्लेबाज और दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी करते समय बुलाया जा सकता है और रविंद्र जडेजा ,शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ बंश बेदी तथा जेमी ओवरटन को आलराउंडर के तौर पर खिलाना चाहिए । वहीं तेज गेंदबाजी में खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, मुकेश चौधरी,जैमी एवर्टन तेज गेंदबाजी कर सकेंगे, स्पिनर का काम रविंद्र जडेजा,नूर मोहम्मद और रचित रविंद्र सम्भाल सकते हैं इससे टीम में कई आलराउंडर और तेज गेंदबाजी का विकल्प भी मिल जायेगा, इससे बल्लेबाजी, स्पिनर, तेज गेंदबाजी और आलराउंडरों आने से टीम अचानक से बेहद मजबूत होगी।ऐसा मेरा आकलन है। देखिए धोनी क्या करते हैं।-सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments