रवि प्रताप सिंह
आज सगड़ी विधायक श्री मति बन्दना सिंह ने महुला गढ़वाल के उन गावों का निरीक्षण किआ जो गावं घाघरा नदी के पानी की वजह से हो रहे कटान से त्रस्त है उन्होंने मुरली का पूरा त्रिलोकी का पूरा आदि गावों के कटान को देखा तथा गांव वालो से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनका ढाढ़स बढ़ाया। फिर सम्बंधित अधिकारियो से फोन पर बात कर कटान पीड़ितों की समस्या का समाधान करने तथा उनकी यथा सम्भव मदद करने को कहा फिर शासन मेबात कर समस्या के स्थाई समाधान का भी गांव वालो को आश्वासन दिया।