Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़सगडी विधायक बन्दना सिह डाला छठ महा पर्व पर व्रती महिलाओ के...

सगडी विधायक बन्दना सिह डाला छठ महा पर्व पर व्रती महिलाओ के बीच

आजमगढ(सगडी)- चुनाव के दौरान अपने किए गए वायदे के अनुसार सगडी विधायक बन्दना सिह जीयन पुर बाजार स्थित कोरिया के पोखरे पर डाला छठ महा पर्व मे व्रती महिलाओ के बीच लगातार दूसरे वर्ष उपस्थित रही, वहा उपस्थित व्रती महिलाओ और उनके परिवारी जनो से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उन्हे डाला छठ व्रत की शुभकामनाये दी ।इस दौरान श्री मती बन्दना सिह ने बताया कि डाला छठ पर्व भगवान् सूर्य की उपासना का पर्व है ।जिसमे व्रती मा और बहने अक्षय उर्जा के स्वामी सूर्य देव से अपने -अपने पुत्रो स्वस्थ और सफल जीवन के लिए प्रार्थना करती है ।व्रत के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विधायक ने बताया कि किस तरह व्रती महिलाए दो दिन तक निर्जल व्रत रहकर, पूरी शुचिता और पवित्रता के साथ भगवान् सूर्य की आराधना करती है ।सगडी विधायक ने अस्ताचंल गामी सूर्यदेव को अर्ध्य देकर अपने और वहा उपस्थित सभी मातृ शक्तियो की मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा ।जाते-जाते बन्दना सिह ने उपस्थित लोगो को यह विश्वास दिलाया कि वह हर वर्ष इसी प्रकार से उन लोगो के बीच इस लोक आस्था के महापर्व पर आती रहेगी तथा उन लोगो के साथ मिलकर इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाती रहेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments