Friday, December 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़संसदीय क्षेत्र लालगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन लालगंज सांसद संगीता...

संसदीय क्षेत्र लालगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन लालगंज सांसद संगीता आजाद ने किया

लालगंज (आजमगढ) 29 फरवरी – जिला स्वास्थ्य समिती आजमगढ के तत्वावधान में लोकसभा संसदीय क्षेत्र लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ पर दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन लालगंज सांसद संगीता आजाद द्वारा किया गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद महोदया ने कहा कि मरीजों की सेवा करना पुनीत कार्य है निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में आए हुए लोगों को उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी देने को कहा ताकि उनको भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेषञों का स्टाल लगाया गय है उसमें पहुँच कर मरीज अपना समुचित इलाज करायें। दवा भी निःशुल्क दी जा रही है। लालगंज विधायक अरिमर्दन आजाद ने कहा कि निःशुल्क दवा अस्पताल में उपलब्ध है जो सराहनीय कार्य है जिससे गरीबों को अवश्य लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ऐ. के. मिश्र ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में जनमानस के स्वास्थ्य जैसे ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, हृदय रोग, खून की जांच, मानसिक रोगी, फाईलेरिया, आयुष विद्या, आंख की जांच, टी. बी., कुष्ट रोग एवम अन्य गम्भीर बीमारियों का चेक अप विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार -प्रसार एवंम दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों से अपील है कि मौके पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ उठायें। इस दौरान कुल 6142 मरीजों का रजिस्टरेशन हुआ। जिसमें 45 दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान 23, अंत्योदय 20, सैनेटरी पैड 2000 , सुमंगला योजना 5, नसबंदी 40, एक्सरा 105, अल्टरा साउंड 54 किए गए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्री वास्तव, एडिशनल सीएम ओ संजय कुमार, प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक केंद्र डा0 मनोज कुमार ,डाक्टर सतीश कन्नौजिया, डाक्टर प्रदीप कुमार, डाक्टर घनश्याम, डाक्टर सतीष चंद्रा, डाक्टर गरिमा सिंह और सतीश बाबू आदि गणमान्य उपस्थित रहे। News51.in–संवाददाता – श्रवण कुमार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments