1 – भारतीय टीम के कोच व मैैैैनेजर तथााकप्तान विराट कोहली व स्टाफ के कुछ अन्य सदस्यों केेइंंग्लैंड में बुक लाांच इवेंं ट मे बिना अनुमति शामिल हो ने पर बीसीसीआई ने अपनी नाराजगी जताई है जिसके कारण पांचवां टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा और करोनाापाजिटिव टीम के सदस्यों को पायाागया। 2-मायावती ने मुख्तार अंसारी का टिकट काट कर भीीीराजभर को म ऊ से टिकट यह कहते हुए देेेेने काएलान किया किया कििमाफिया और गुंडोंं के लिए पार्टी में जगह नहीं है। वही ओवैसी ने उन्हें टिकट देनेेका आफर दिया है। 3-सूत्रों के अनुसार बीतेेमंगलवार को प्रशांत किशोर के साथ जेेेेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की यह उनकी राहुल गांधी के साथ दूसरी मुलाकात है और दोनों बार प्रशांत किशोर के साथ ही मुलाकात हुई है। 4-भवानी पुर उप चुनाव में ममता बनर्जी के विरूद्ध भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारने का एलान किया है। 5-मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा में कृष्ण जन्मस्थली के 10।वर्ग किलोोमीटर तक के दायरे कोो तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है क्षेत्र में 22 नगर निगम वार्ड आते हैं।