Saturday, December 21, 2024
होमराजनीतिश्री लंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

श्री लंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

श्री लंका (16 नवम्बर) -आज भारत के पडोसी देश श्री लंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। यहाँ राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता है। वैसे तो इस पद के लिए 35 उम्मीद वारों ने पर्चा भरा है किंतु मुख्य मुकाबला राष्ट्र वादी पार्टी श्री लंका, पोडुजामा पेरमुना (एस एल पी पी) के उम्मीदवार 70 वर्षीय गोटाबाया (पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति) और यूनाइटेड नेशनल पार्टी के उम्मीदवार सजित प्रेमदासा से है जहां गोटाबाया के बड़े भाई महेंद्रा राजपक्षे 2005 से लेकर 2015 तक श्री लंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं वहीं सजित प्रेमदासा पूर्व राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदासा के बेटे हैं रणसिंघे प्रेमदासा की 1993 में हत्या कर दी गई थी उनकी हत्या के बाद सजित प्रेमदासा ने राजनीति में कदम रखा था। वहां करीब 1करोड 60 लाख मतदाता हैं और चुनाव करवाने के लिए लगभग 60 हजार पुलिस कर्मी शांति पूर्वक चुनाव करवाने के लिए लगाये गए हैं। 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाने वाला ही श्री लंका का अगला राष्ट्रपति होगा। मतगणना कल यानि 17 नवम्बर को होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments