मुम्बई (महाराष्ट्र) 22 नवम्बर – आज मुम्बई के मेयर पद पर आदित्य ठाकरे के क्षेत्र वर्ली की कारपोरेटर किशोरी पेंडनेकर मुम्बई महानगर कारपोरेशन (BMC) की नई मेयर चुन ली गई हैं और डिप्टी मेयर भी शिवसेना के ही सुहास वाडकर बनाए गए हैं इससे यह बात तय हो गई है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ही मुख्य मंत्री रहेंगे। इस बात की पुष्टि आज देर शाम तीनों दलों की मीटिंग से निकलने के बाद शरद पवार ने भी पुष्टि कर दी है। और अब यह भी तय हो गया है कि महाराष्ट्र में भी शिवसेना की अगुवाई में एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार सोमवार तक बन जाएगी।