आज महाराष्ट्र में एनसीपी के 25 वें स्थापना दिवस पर पार्टी संस्थापक शरद पवार ने लोगों को चौंकाते हुए और पिछले क ई दिनों से शरद पवार को आंखें दिखा रहे भतीजे अजीत पवार को धरातल पर ला पटका और पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्ष का ऐलान कर दिया। एक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले और दूसरे उनके पुराने वफादार साथी प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की । इसी के साथ सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने की घोषणा भी की।दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नंदा शास्त्री को बनाया गया ।इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सूले को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा का प्रभार भी दिया गया।दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को गुजरात, राज स्थान , मध्यप्रदेश और गोवा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया साथ ही राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे को उडी़सा, बंगाल का प्रभारी बनाया गया। अब एनसीपी में शरद पवार के बाद सबसे बडा़ कद रखने वाले अजीत पवार का पार्टी में कद छोटा कर शरद पवार से टकराने की कीमत चुकानी पडीं हैऔर अब उनके मुख्यमंत्री बनने की सोच में भी पलीता लग गया है अब सभी की निगाहें उनके अगले कदम पर लगी है । सम्पादकीय- News51.in