Monday, December 30, 2024
होमखेल जगतविश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप -कैरोलिना मारिन ने सिन्धु को फाईनल मे हराया

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप -कैरोलिना मारिन ने सिन्धु को फाईनल मे हराया

नानजिग(चीन)-चीन मे चल रहे विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मे स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भारत की नम्बर एक महिला शटलर पीवी सिन्धु को 21-19,21-7 से हराकर विश्व चैंपियनशिप जीत ली ।पहले सेट मे दोनो खिलाडियो के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई ।लेकिन अन्तिम समय मे मारिन ने शानदार प्रदर्शन कर पहला सेट 21-19 से जीत लिया ।दूसरे सेट मे पहले सेट की हार से निराश होकर होकर आत्मसमर्पण कर दिया ।दूसरा सेट बेहद आसानी से मारिन ने21-7 से जीत लिया और विश्व चैंपियनशिप जीत लिया।इसके साथ ही अब तक दोनो के बीच कुल बारह मुकाबलो मे यह मारिन की सातवी जीत है।
-‘-”-रवि प्रताप सिंह,न्यूज एडिटर,news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments