नानजिग (चीन )-चीन मे चल रहे विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप मे भारत की नम्बर एक महिला शटलर पीवी सिन्धु ने जापान की अकाने यामागुची को सेमीफाइनल मे21-16,24-22 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया ।जहा उनका मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा।कैरोलीना मारिन ने क्वार्टर फाइनल मे भारत की दिग्गज महिला शटलर सानिया नेहवाल को हराया था मारिन से नेहवाल की पांचवी हार थी ।अब तक दोनो खिलाडी एक दूसरे को पांच -पाच बार हरा चुके है ।मारिन रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता रही है ।
रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in