Sunday, September 8, 2024
होमखेल जगतविश्व कप- दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से...

विश्व कप- दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा

एजबेस्टन (इंग्लैंड) -आज विश्व कप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हरा कर फाईनल में प्रवेश किया जहाँ उसका मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड से 14 जुलाई को न्यूज़ीलैण्ड से लार्डस के मैदान में होगा। इंग्लैण्ड 27 साल के बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैण्ड और न्यूज़ीलैण्ड दोनों ने कभी भी विश्व कप नहीं जीता है। इस बार कोई नया विश्व चैम्पियन शिप जीतेगा। पहले टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत ही बिगड़ गई 14 रन तक उसके 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। जिनमें वार्नर और कप्तान फिंच का विकेट भी था। स्टीव स्मिथ ने 85 रन और जान कैरी ने 46 रन बनाया और कोई भी इग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और मात्र 223 रन ही बना सके।

जबाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जेसन राय के 85 रन और जानी बेयरेस्टो के 34 रन के विकेट खोकर मात्र 32.1 ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। जो रुट 49 रन और मार्गन के 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। 8 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स को “मैन आफ द मैच “चुना गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments