मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया) – पहले टास जीत कर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने को कहा। कप्तान बाबर और रिजवान ने शुरूआत तो ठीक की, लेकिन रनगति धीमी रही और जब भी रनगति तेज करने की कोशिश हुई, तो विकेट गिरने शुरू हो गए सबसे पहले रिजवान आउट हुए फिर शान मसूद 28 बाल पर 38 रन बाबर 28 बाल पर 32 रन,शादाब खान 14 बाल पर 20 रन मुख्य स्कोरर पाकिस्तान की तरफ से रहे। इंग्लैंड की तरफ से सैम कुर्रन ने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट,आदिल, राशिद ने 4ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और क्रिस जार्डन ने 4 ओवर में 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जबाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और शाहिन अफरीदी ने ऐलेक्स हेल्स को बोल्ड मारा। कप्तान बटलर भी 17 बाल पर 26 बना कर आउट हो गए। फिर हैरी ब्रुक भी 23 बाल पर 20 और मोईन अली 19 रन बना कर आउट हो गए। इंग्लैंड के पिछले कई बार से ऐन बड़े मौके पर विजेता खिलाड़ी बन कर उभरने वाले बेन स्टोक्स इस बार भी क ई बार बीट होने के बावजूद विकेट पर डंटे रहे और उपर से कोढ पर खाज ये कि कैच लेते समय शाहिन अफरीदी का घुटना मुड़ कर घायल हो गया, उस समय तक उन्होंने 2ओवर की गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड भी रन के लिए जूझ रहा था और पाकिस्तान के गेंदबाज बहुत ही कसी बालिंग कर रहे थे तभी कप्तान बाबर ने शाहीन अफरीदी को गेंद फेंकने को दिया लेकिन पहली गेंद फेंकने के बाद उन्होंने गेंदबाजी करने में अपनी असमर्थता दिखाई और उनकी बाकी बची 5 गेंद इफ्तेखार ने फेंकी जिन पर 13 रन आये अब तक रनों के लिए जूझते बेन स्टोक्स के बल्ले पर गेंद आने लगी थी और उन्होंने 49 बाल पर 52 रन बना कर इंग्लैंड की टीम को 19 ओवर में ही विजय दिला दिया।