मैनचेस्टर (इंग्लैंड) -आज विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज़ के साथ खेले अपने 6ठें मैच को खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली ने 72 रन, महेन्द्र सिंह धोनी ने 56 नाबाद रन, के एल राहुल ने 48 रन तथा हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाये। केमार रोंच ने 3 विकेट प्राप्त किए और कप्तान होल्डर ने भी 2 विकेट लिया। जबाब में खेलने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और मात्र 143 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और बुमराह ने 2 विकेट तथा हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट प्राप्त किया। विराट कोहली को “मैन आफ द मैच “चुना गया। भारत ने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है। न्यूज़ीलैण्ड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस कारण भारत का 6 मैच में 11 अंक हो गया है और भारत का अंतिम 4 में पहुंचना तय है।