Sunday, September 8, 2024
होमखेल जगतविराट कोहली की वर्चस्वता पर लगाम कसने की तैयारी शुरू

विराट कोहली की वर्चस्वता पर लगाम कसने की तैयारी शुरू

मुम्बई – सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी ) को भारतीय टीम के कोच को चुनने की जिम्मेदारी दी गई है उसमें अंशुमन गायकवाड़ और महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी भी हैं। भारतीय टीम का कोच अगस्त के अंत तक चुना जाना है। इतना तो तय है कि वेस्ट इंडीज़ दौरे के बाद रवी शास्त्री विराट कोहली के लाख चाहने के बावजूद पुनः भारतीय टीम के मुख्य कोच नहीं रह पाएंगे और न ही टीम चयन में बहुत ज्यादा उनका प्रभाव ही रह पाएगा। विराट कोहली जिस तर ह की आक्रामकता मैदान पर दर्शाते हैं वही दबंगता और रुआब खिलाड़ियों पर भी रहता है इसी कारण टीम में फूट भी है रवि शास्त्री, चयन समिति के अध्यक्ष एम एस के प्रसाद ने विराट कोहली के साथ मिल कर धोनी और बाद में अंबाटी रायडू के साथ जो कुछ किया और अब रोहित शर्मा के साथ करना चाहते हैं किंतु रोहित शर्मा के विश्व कप में किए गए यादगार प्रदर्शन और कोहली के साधारण प्रदर्शन के बाद नहीं कर पा रहे हैं और रोहित शर्मा के पक्ष में भी एक मजबूत खेमे का खडा होना भी विराट कोहली के गले की फांस बन गया है जिसकी पहली गाज रवि शास्त्री को मुख्य कोच से हटाने से होगी। अब दोनों खिलाड़ियों की तल्खी इस हद तक बढ गयी है कि दोनों के बीच बातचीत तक नहीं है और दोनों की पत्नीयों के बीच भी कड़वाहट काफी बढ गयी है। रोहित शर्मा का खेमा अब रोहित शर्मा को विराट कोहली से अच्छा कप्तान भी आंकड़े दिखा कर बता रहा है कपिलदेव बेहद सुलझे इंसान हैं धोनी भी हालांकि कुछ कहते नहीं हैं किंतु रोहित शर्मा के साथ खडे हैं। वैसे भी रवि शास्त्री के हटने के बाद विराट कोहली की पकड़ कमजोर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वेस्ट इंडीज़ दौरे से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट में क्या कुछ बदलाव होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments