वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है 9 जनवरी को शूरू होकर 5 फरवरी तक चलने वाले 2026 के वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जेडब्यलू मेरियट होटल में खिलाड़ियों का आक्सन किया गया। महिला विश्व कप जीतने वाली टीम के टूर्नामेंट की खिलाड़ी बनी दिप्ती शर्मा को यूपी वारियर्स ने 3.20करोड में खरीद कर इतिहास रच दिया। पांचों टीमों ने 40.80 करोड खर्च कर 67 खिलाड़ी (44 भारतीय और 23 विदेशी) खरीदे गए। इनमें 11खिलाडी एक करोंड से अधिक में खरीदे गए। दिप्ति शर्मा के बाद न्यूजीलैंड की आलराउंडर अमेलिया केर को मुम्बई इंडियन ने खरीदा,न्यूजीलैंड की कप्तान को 2 करोंड में गुजरात जायेंट्स ने खरीदा वहीं आस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लेनिन को यूपी वारियर्स ने 1.90 करोड में खरीदा, मेग लेनिग पिछले वीमेंस प्रीमियर लीग में टाप स्कोरर भी थीं साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान भी थीं। दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय खिलाड़ी श्री चरणी और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी शिनेल हेनरी को1.30,1.30 करोंड मे खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स ने ही दक्षिण अफ्रीकन दिग्गज लौरा वोल्वार्ट को 1.10 करोंड में खरीदा, लौरा ने वीमेंस वर्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाया था।यूपी वारियर्स ने सबसे आक्रामक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, आशा शोभना(आलराउंडर) को 1.10करोंड में खरीदा। तेज गेंदबाज शिखा पांडेय 2.40 करोंड, सोफी एकलेस्टन (इंग्लैंड) को85 लाख,डियेड्रा डाटिन(वेस्टइंडीज)को 80 लाख में खरीदा। आस्ट्रेलियाई फीवी लिचफिल्ड को दिल्ली कैपिटल ने 1.20 करोंड में खरीदा, और सबसे कम उम्र की खिलाड़ी 16 वर्षीय नई सनसनी दिया यादव को उसके बेस प्राईस 10 लाख में खरीदा , दिया यादव ने इसी साल 125 गेंद पर 213 रन बनाकर तहलका मचा दिया है वह शैफाली वर्मा को अपना आदर्श मानती है और उसी की टीम दिल्ली के साथ ही जुड़ी है।रिटेंशन में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स,शैफाली वर्मा अपनी-अपनी पुरानी टीम के साथ ही जुड़ी रहेंगी और स्मृति मंधाना इस साल भी सबसे महंगी (3.40 करोंड)खिलाड़ी बनी रहेंगी। मुम्बई इंडियन ने शबनम इस्माइल (तेज गेंदबाज)को60 लाख, आलराउंडर सजना सजीवन को 75लाख और आस्ट्रेलियाई निकोला केरी को30 लाख में खरीदा। गुजरात टाइटेंस ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 60 लाख, भारती फूलमती को 70 लाख में खरीदा-सम्पादकीय-News
