न ई दिल्ली (19जून)-कल कुछ मीडिया रिपोर्टस के हवाले से कथित तौर पर यह खबर आई थी कि स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा 2020 के अंत तक भारी संख्या में धनराशि जमा किया गया है जो 13 सालों में सबसे ज्यादा है। आज वित्त मंत्रालय ने इस को गलत बताते हुए कहा है कि स्विस बैंक से जमा धनराशि में इजाफा या कमी के बारे में वेरीफाई कर जानकारी मांगी गई है। मीडिया की कथित रिपोर्ट के अनुसार 2019में स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा 6625 करोड़ (89.9 करोड़ स्विस फ्रैंक जमा किया गया था जो 2020 के अंत तक 20700 करोड़ रुपये (2.55 अरब स्विस फ्रैंक) भारतीयों का जमा था। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि नगद धनराशि जमा नहीं किया गया होगा। हो सकता है कि प्रतिभूतियों और बाण्ड को भी इसमें दिखाया गया हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्विटजरलैण्ड के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी वार्षिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है हालांकि ग्राहक जमा में कमी आई है ।