आज बीएचयू मे एक नर्स जो बीएचयू मे ही कार्यरत थी उसकी तबीयत खराब होने पर उसे बीएचयू मे उसके परिजन भर्ती कराने लाए ।छह घंटे इन्तजार के बाद भी उसे आईसीयू मे भर्ती नही कराया गया ।जिससे नाराज हो स्टाफ की नर्सो ने कामकाज ठप कर वी सी आवास का घेराव किया ।भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने के वीसी के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हो गया ।