Tuesday, September 16, 2025
होमअपराधवाराणसी के अस्सी चौकी पर तैनात दरोगा का बिना मास्क लगाये ड्यूटी...

वाराणसी के अस्सी चौकी पर तैनात दरोगा का बिना मास्क लगाये ड्यूटी का फोटो वायरल, हुआ जुर्माना

अस्सी घाट (वाराणसी) -वाराणसी के अस्सी घाट चौकी तैनात एस. आई. गौरव उपाध्याय का लोगों को करोना से सम्बंधित नियमों के सम्बन्ध में (प्रोटोकाल) पालन हेतु हाथ में प्लास्टिक का डंडा लिए और बिना मास्क लगाये साथी सिपाहियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे फोटो में उन्होंने मास्क उतार कर जेब में रखा था। किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नरेट ने वाराणसी ने फोटो को संझान में लेते हुए उन्ही पर निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना लगा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments