न ई दिल्ली (14 जून) – आज एक नाटकीय घटना क्रम में लोक जन शक्ति पार्टी के पांचों बागी सांसद चिराग पासवान के चाचा सांसद पशुपति पारस पासवान के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिल कर उन्हें समर्थन पत्र सौंपा ,जिसमें उन्होंने चिराग पासवान को हटा कर पशुपति पारस पासवान को नया संसदीय दल का नेता चुनने की बात कही है। इससे पहले आज सुबह चिराग पासवान अपने चाचा से मिलने उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे किंतु उनके आने से पहले ही पशुपति पारस पासवान पहले ही घर से निकल गए। बाहर 20 मिनट इंतजार के बाद उन्हें अंदर बैठाया गया। इंतजार के बाद भी उनकी मुलाकात चाचा से न हो सकी। इससे पहले प्रेस कांफ़्रेंस कर पशुपति पारस पासवान ने कहा कि उन्होंने पार्टी को तोड़ा नहीं बचाया है चिराग पासवान चाहें तो पार्टी में बने रह सकते हैं ।