झारखंड -हाईकोर्ट ने आज लालू प्रसाद यादव की तरफ से दाखिल तीन माह तक जमानत बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी है और उन्हे 30 अगस्त को सरेंडर कर जेल जाने का निर्णय सुनाया है।लालू प्रसाद यादव इस समय जमानत पर रहते हुए मुंबई के एक अस्पताल मे भर्ती होकर अपना इलाज करा रहेहै।आज ही इडी ने लालू प्रसाद यादव के रेल मन्त्री रहते समय हुए टेंडर घोटाले(IRCT)मे चार्ज शीट कोर्ट मे दाखिल किया जिसमे लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी तथा तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है ।
-‘-‘-रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in