धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार लद्दाख, कारगिल में हुए लद्दाख कारगिल हिल्स के काउंसिल चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ने भारी जीत दर्ज किया है। कारगिल में हुए लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) चुनाव जो 30 में से 26 पर चुनाव कराये गये थे, उसमें कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ने अन्य दलों को करारी मात दी है 10 सीट कांग्रेस और 12 सीट फारूख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने12 सीटें जीती हैं इस तरह इस गठबंधन ने 22 सीटें दर्ज की है 2 सीट भाजपा को और 2 सीट पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है यह चुनाव इस लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण था कि वहां धारा 370 हटाए जाने के बाद यह पहला चुनाव था ।News51.in