Saturday, December 21, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशलखन ऊ -21 आईपीएस /पीपीएस अधिकारी 30 जून को रिटायर होंगे, 9...

लखन ऊ -21 आईपीएस /पीपीएस अधिकारी 30 जून को रिटायर होंगे, 9 यूपी कैडर के

लखन ऊ- 29जून- कल यानि 30 जून को 21आईपीएस/पीपीएस अधिकारी रिटायर हो जायेंगे। जिनमें 12 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं आईजी रैंक के 2 और डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं। यूपी एसटीएफ कीस्थापना कर श्री प्रकाश शुक्ला को ढेर करने वाले सुपर काप कहे जाने वाले अरूण कुमार केंद्र में आरपीएफ में डी जी भी रिटायर होंगे। इसके अलावा एस पी रैंक के माधव वर्मा और वीरेंद्र मिश्र भी रिटायर होंगे। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी रिटायर होने वालों में हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments