Sunday, December 22, 2024
होमअपराधलखन ऊ- संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कानपुर रोड, कमता और पालिटेक्निक...

लखन ऊ- संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कानपुर रोड, कमता और पालिटेक्निक चौराहे से अवैध धन वसूली करते दो होमगार्ड समेत चार गिरफ्तार, सिपाही निलम्बित

लखन ऊ- (10 अप्रैल) -योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शासन के कड़े निर्देश के बाद अधिकारी भी काफी मुस्तैदी से कार्य करते दिख रहे हैं। (जेसीपी) संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पियूष मोर्डिया सादे कपड़ों में जब निकले तो अपनी ही वर्दी में कमी पाई। सुबह कानपुर रोड, चुंगी तिराहे पर जेसीपी के दो होमगार्डों को अवैध वसूली करते रंगेहाथ पकड़ा जबकि ट्रैफिक सिपाही भाग निकला, जबकि शाम को कमता और पालिटेक्निक चौराहे से दो डग्गामार बस स्टैंड संचालकों को गिरफ्तार किया। ये सभी डग्गामार बड़ी बसों से 1200 रूपया और छोटी बसों से 500 रूपया प्रतिदिन वसूलते थे दोनों मामलों में तीन मुकदमें दर्ज कराया गया है वहीं फरार सिपाही सहित 5 लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और सिपाही अशोक को निलम्बित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments