लखनऊ के विभूति खण्ड के एसएचओ ब्रजेश राय एक मकान के विवाद मे एक पक्ष को धमकाने तथा बच्चे के साथ दुर्व्यवहार के मामले मे हटा दिया गया है एक वीडियो मे एस एच ओ यह कहते सुना जा सकता है कि किसी भी अधिकारी से बड़ा थानाध्यक्ष होता है तथा बच्चे से दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहा है ।सी ओ लाल प्रताप को जाचंका जिम्मा सौंपा गया है ।जांच के बाद ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी