Monday, December 30, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़लखनऊ -प्रधानमंत्री मोदीजी के लगातार दो दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे...

लखनऊ -प्रधानमंत्री मोदीजी के लगातार दो दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे के मायने

लखनऊ -आज एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदीजी लखनऊ दौरे पर आए ।और लगभग साठ हजार करोड की कुल 81 परियोजनाओ का शिलान्यास किया । 2019 का चुनाव भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष के लिए बेहद महत्वपूर्ण है पिछली बार अस्सी सीट मे 73 सीट जीत कर भाजपा ने न केवल एक इतिहास रच दिया था बल्कि विपक्ष का लगभग सफाया हो गया था।बसपा का तो एक भी प्रत्याशी नही जीत पाई थी काग्रेस की मात्र सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ही जीत पाए थे सपा भी मात्र पांच सीट जीत पाई थी ।तब मोदीजी का करिश्मा लोगो के सर चढ कर बोला था किन्तु विपक्ष ने जब से तीन चार उप चुनाव मिल कर संयुक्त रूप से लडकर विजय प्राप्त की ।तब से उत्साहित होकर तालमेल की बात चल पडी है और भाजपा के माथे पर चिन्ता की लकीर दिखाई देने लगे एक बात तय है सरकार उसकी ही बनेगी जो उत्तर प्रदेश मे कम से कम साठ या उससे अधिक सीट ला सके यह बात भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष भी समझ रहा है शायद इसलिए ही प्रधान मन्त्री के दौरे कुछ समय से लगातार हो रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments