लखनऊ के अनस तन्वी प्रकरण मे गवाह रहे कुलदीप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया था ।किन्तु उससे पूर्व ही उसका अपहरण शनिवार दोपहर जानकी पुरम विस्तार से स्कार्पियो सवार लोगो ने कर लिया था किसी प्रकार उनके चंगुल से मुक्त होकर लखीमपुर के संसारपुर पुलिस चौकी पहुंचा ।वहा उसने बताया कि स्कार्पियो सवार लोगो ने उसका अपहरण शनिवार दोपहर जानकी पुरम विस्तार से कर लिया गया था ।उनके चंगुल से मुक्त हो किसी तरह से चौकी पहुंचा है।उसने यह भी बताया कि पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा की कोई गलती नही थी।उन्होंने अनस तन्वी के लिए कोई धार्मिक टिप्पणी नही की थी ।प्रकरण की जांच की जा रही है ।