Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतरोमांचक मुकाबले में राजस्थान रायल्स ने 2 गेंद शेष रहते मजबूत दिल्ली...

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रायल्स ने 2 गेंद शेष रहते मजबूत दिल्ली को3 विकेट से हराया

मुम्बई (15 अप्रैल) – दिल्ली की मजबूत टीम जब 147 रन ही 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी। केवल ऋषभ पंत के 51,32 गेंद और टाम कुर्रन 21 रन, ललित यादव 20 रन के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। उनादकर ने 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 148 का लक्ष्य लेकर उतरी राजस्थान की शुरुआत ही बिगड़ गई जब कप्तान संजू सैमसन, दोनों ओपनर आउट हो गए। केवल मिलर ने 62 रन बनाये ।बटलर 2,मनन बोरा 9, कप्तान संजू सैमसन 4, शिवम दुबे 2, रियान पराग 2 चले ही नहीं। एक समय 42 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। वह तो डेविड मिलर और राहुल तेवतिया 19 ने कुछ रनों की साझेदारी कर थोड़ा राजस्थान को सम्भाला। जब दोनों आउट हुए 25 गेंद पर 44 रन चाहिए था यहाँ से क्रिस मारिस ने बताया कि पिछले मैच में कप्तान ने उन पर भरोसा न कर कितनी बड़ी भूल की थी और उन्हें क्यों कर राजस्थान ने 16.25 करोड़ की बोली लगा कर खरीदा था ।पहले 17 वें ओवर में उनादकर ने वोक्स को छक्का मारा फिर जब अंतिम दो ओवर में 27 रन चाहिए था तो 19 वें ओवर में मारिस ने दो छक्कों सहित 15 रन भी बना कर आखिरी बाल पर एक रन लेकर आखिरी ओवर में स्ट्राइक भी अपने पास रखा। आखिरी ओवर में टाम कुर्रन ने फेंका ।जिसमें पहले चार गेंद पर दो छक्कों सहित 14 रन बना कर मारिस ने टीम को जीत दिला दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments