लंदन -काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एअरपोर्ट पर पत्रकारो ने जब उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात मे कहा है कि केंद्र से एक रूपया जनता को भेजा जाता है तो सौ पैसा जनता तक पहुंचता है जबकि राजीव गांधी के समय एक रूपये मे चौदह पैसा ही जनता तक पहुंचता था ।तो राहुल गांधी ने कोई जबाब नही दिया । इसी प्रकार लालू प्रसाद यादव और भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाने पर राहुलगाधी कुछ न बोल कर आगे बढ गये ।