बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वाराराहुल गाँधी को विदेशी कहने वाले बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी एकता को बनाये रखने के लिए किया है जिस प्रकार बीजेपी विपक्षी एकता का मजाक उड़ा रहे थे एकता दर्शाना आवश्यक था कल मानसून सत्र को देखते हुए भी यह जरुरी था खासकर आने वाले लोकसभा और मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में विपक्षी एकता जनता में ये दिखना जरुरी था अब ये दिखने लगा है की असली लड़ाई लोकसभा की उत्तरप्रदेश में ही होनी है जहां पिछले चुनाव में अस्सी में ७१ सीट बीजेपी ने साथी अपना दल ने दो सीट जीती थी उसबार बसपा अकेले चुनाव लड़ी थी। अगर बीजेपी को २०१९ का लोकसभा चुनाव जीतना है तो उत्तरप्रदेश फ़तेह करना आवश्यक है।
हुए