Thursday, November 14, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़यूपी में लखन ऊ के लिये 5 जिलों के लोग इलेक्ट्रानिक्स डबल...

यूपी में लखन ऊ के लिये 5 जिलों के लोग इलेक्ट्रानिक्स डबल डेकर बसों (एसी) से सफर कर सकेंगे ,ये जिले वाराणसी,अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर ) हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 20डबल डेकर बसों के लिये निविदा आमंत्रण का निर्णय लिया है पहले बेडे़ में फिलहाल 20 बसों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है और वाराणसी, अयोध्या , प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर को लखन ऊ से चार- चार बसें चलेंगी ये सभी बसें इलेक्ट्रानिक होंगी और पूर्णतयाः वातानुकूलित होंगी । इनका किराया भी सामान्य से कम होगा अभी 12 हजार डबल डेकर की बसें चल रही हैं जिनमें 3 हजार अनुबंधित और शेष रोडवेज की हैं पहली बस अभी कामता बस अड्डे से अमौसी हवाई अड्डे तक चल रही है 65 सीट वाली 20 बसों के लिये अशोक ले लैंड सहित कयी बडी़ कम्पनियों से टेंडर मंगाये जा रहे हैं -सम्पादकीय-Nees51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments