लखन ऊ- (15 अप्रैल) – मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह आदेश टीम 11 की एक बैठक में यह आदेश दिया कि करोना के संक्रमण काल को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 20 म ई तक स्थगित कर दी गई है जब यह परीक्षा की अगली समयसारिणी 1म ई के बाद तैयार की जाय। इसी प्रकार यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 तक स्थगित रहेंगी और कक्षा एक से 12 वीं तक की कक्षाएं 15 म ई तक के लिए बंद रहेंगे।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा 20 म ई तक के लिए स्थगित ।
RELATED ARTICLES