चेन्नई (17 अप्रैल) – मुम्बई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाये डिकाक ने 39 गेंद पर 40 रन और पोलार्ड ने 22 बाल पर 35रन बनाये इसके अलावा कोई बल्लेबाज जम नहीं सका ।151 रन जीत के लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद ओपनर जानी बेयरेस्टो 22 बाल पर 3 चौके और 4छक्के के साथ 43 रन हिट विकेट हुए और कप्तान वार्नर 34 गेंद पर 36 रन बना कर रन आउट क्या हुए जीता मैच मुम्बई की झोली में डाल दिया। जहाँ एक भी रन नहीं था बिना मतलब वार्नर ने अपना विकेट फेंक कर मैच भी गंवा दिया उनके बाद कोई बल्लेबाज जम नहीं सका। बोल्ट और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए। तीन मैचों में यह हैदराबाद की तीसरी हार है। समझ में नहीं आ रहा है कि केन विलियम्सन जैसे बल्लेबाज को क्यों नहीं खिलाया जा रहा है वह मध्य क्रम का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है और तेज स्पिन गेंद दोनों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। खैर इस तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ मुम्बई अंक तालिका में टाप पर पहुंच गई है। आज केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला है। जो 3 बजे शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 7.30 बजे शाम को दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच होना है।